• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI searches in 14 States in connection with child sexual abuse case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (18:12 IST)

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, देश के 14 राज्यों में 76 जगहों पर सर्च ऑपरेशन, 23 मामले दर्ज

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, देश के 14 राज्यों में 76 जगहों पर सर्च ऑपरेशन, 23 मामले दर्ज - CBI searches in 14 States in connection with child sexual abuse case
नई दिल्ली। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 76 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबरों के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी कि है कि सीबीआई ने 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग मामले दर्ज किए हैं, जिनके ऊपर ऑनलाइन चाइल्ड सेक्चुअल एब्यूज और शोषण के आरोप लगे हैं।

उन्होंने आग कहा कि देश के 14 राज्यों में आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में छापेमारी अभी जारी है।

हाल ही में सामने आए एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चला है कि देश में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों में 2019 की तुलना में 2020 में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इनमें से अधिकांश मामले दिखाने वाली सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण से संबंधित हैं। बच्चों के खिलाफ ऑनलाइन अपराध के सबसे ज्यादा 170 मामले उत्तरप्रदेश से सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का नंबर आता है।
ये भी पढ़ें
फाइजर ने कहा- गरीब देशों में बन सकेगी हमारी कोविड टैबलेट