• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Case of loss of light due to eye drops in America
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (00:25 IST)

अमेरिका में आई ड्रॉप से रोशनी जाने का मामला, 2 टीमें करेंगी चेन्नई विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण

अमेरिका में आई ड्रॉप से रोशनी जाने का मामला, 2 टीमें करेंगी चेन्नई विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण - Case of loss of light due to eye drops in America
नई दिल्ली। केंद्र और राज्य औषधि नियामकों की 2 टीम चेन्नई के नजदीक स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण करेगी। दरअसल कंपनी की आई ड्रॉप के उपयोग से अमेरिका में कथित तौर पर लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद उसने इस उत्पाद को बाजार से वापस ले लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया यह आई ड्रॉप भारत में नहीं बेची जा रही। एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य औषधि नियंत्रक के दल चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित संयंत्र के लिए रवाना हुए हैं। दोनों दलों में 3-3 अधिकारी हैं।
 
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने एक बयान में कहा चेन्नई स्थित कंपनी इजरीकेयर, एलएलसी और डेलसैम फार्मा द्वारा उपभोक्ता स्तर पर वितरित की जा रही आर्टिफिशियल टियर्स ल्यूब्रीकैंट आई ड्रॉप को संभावित संदूषण के चलते वापस ले रही है।
 
बयान में कहा गया है आज की तारीख तक आंखों में संक्रमण, स्थायी रूप से आंखों की रोशनी चले जाने और रक्तधारा संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत होने सहित आंखों को नुकसान पहुंचने के 55 मामले सामने आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आर्टिफिशियल टियर्स लुब्रिकैंट का उपयोग आंखों में जलन होने या आंखों के शुष्क हो जाने पर किया जाता है।
 
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा है कि इसने इस उत्पाद के वितरकों अरु फार्मा इंक और डेलसैम फार्मा को इसकी सूचना दी है तथा अनुरोध कर रहा है कि थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और ग्राहक, जिनके पास भी यह (वापस लिया जा रहा) उत्पाद है, वे इसका उपयोग बंद कर दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पंजाब पुलिस ने मारा गैंगस्टर लॉरेंस व गोल्डी के सहयोगियों से जुड़े 1,490 से अधिक ठिकानों पर छापा