• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAA law : can seema haider get citizenship of india
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2024 (10:03 IST)

क्या सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता?

CAA लागू होने से खुश हुई सीमा हैदर, जमकर मनाया जश्न

Seema haidar
Seema Haider on CAA : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने की खुशी में सीमा हैदर ने जमकर जश्न मनाया। उसने कहा कि वास्तव में मोदी जी ने जो कहा है वो करके दिखाया। उसने उम्मीद जताई कि मुझे भी जल्दी है नागरिकता मिल जाएगी।
सीएए लागू होने के बाद सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगा रही है। सीमा के बच्चों के हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो है। सीएए लागू होने की खुशी में सीमा ने रसगुल्ले भी बांटे।
 
पाकिस्तान से बच्चों समेत भारत आई सीमा हैदर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है। शादी के बाद से वह सचिन के साथ ही भारत में रह रही है। 
 
CAA के तहत तीन देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी। हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लिए लोग भारत की नागरिकता ले सकेंगे।
 
इस कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी।
 
सीमा हैदर मुस्लिम है और वे मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई है। इन दो वजहों से फिलहाल सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिले पाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
CAA लागू होने के बाद दिल्ली में 43 स्थानों पर सुरक्षा सख्‍त, शाहीन बाग में फ्लैग मार्च