शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF shot down 3 Pakistani drones in Punjab
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (23:48 IST)

BSF ने पंजाब में मार गिराए 3 पाकिस्तानी ड्रोन

Drone
जालंधर (पंजाब)। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 4 पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उनमें से 3 को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीन ड्रोन का शुक्रवार रात को जबकि चौथे ड्रोन का शनिवार रात को पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ।

प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (यूएवी) को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की।

प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट संलग्न किए हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका, क्योंकि यह पाकिस्तानी सीमा में गिरा।

प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग पाकिस्तानी सीमा के अंदर इस तीसरे ड्रोन को एकत्र कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि चौथे ड्रोन ने शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर में उस पर गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा, ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी के कारण कर्नाटक को 5495 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ : सिद्धारमैया