ड्रिलिंग मशीन पर अचानक गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचे मजदूर
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जोशीमठ चुंगी धार के निकट से आज एक रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को आज सुबह पदैल आवागमन के लिए खोल दिया गया था। इसी मार्ग पर ड्रीलिंग ROC मशीन के साथ कर्मचारी काम कर रहें थे। अचानक से मशीन के बोल्डर (पत्थर) आकर गिरा, जिससे काम कर रहें टेक्नीशियन इधर-उधर भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि कोई भी कर्मचारी बोल्डर की चपेट में नहीं आया, अन्यथा यह बड़ा हादसा हो सकता था। पहाड़ का पत्थर नीचे गिरने से यह मार्ग एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जोशीमठ चुंगी धार की सड़क बाधित होने के चलते मतदान करवा कर वापस लौट रही पोलिंग पार्टियों फंस गई। इसके चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा जोशीमठ के दूरस्थ इलाकों मतदान करा कर आई पार्टियों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचाने तक के लिए हेतु हेली व्यवस्था करवाई। इसके जोशीमठ हेलीपेड से सीधा गोपेश्वर पुलिस ग्राउंड में पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन के साथ हेली से वापस भेजा गया है। जोशीमठ चुंगी के ऊपर ड्रिलिंग करते समय बड़े पत्थर गिरने से एक बार फिर से सड़क को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पैदल आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई है।