गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP website hacked
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2019 (12:26 IST)

बड़ी खबर, हैक हुई भाजपा की वेबसाइट

बड़ी खबर, हैक हुई भाजपा की वेबसाइट - BJP website hacked
नई दिल्ली। भाजपा की वेबसाइट को मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर हैक कर लिया। हालांकि किसी भी हैकर्स ग्रुप ने वेबसाइट हैक करने संबंधी जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
वेबसाइट के होमपेज के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इनमें जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मीम को दिखाया गया है। वेबसाइट हैक करके हैकर्स ने इस पर अश्लील मैसेज लिख दिए थे।

इसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने तुरंत इस पर कार्रवाई की और फिर वेबसाइट पर एरर 522 आने लगा। समाचार लिखे जाने तक वेबसाइट खुल नहीं रही थी और कनेक्शन टाइम आउट का मैसेज आ रहा था।
 


कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने भी ट्वीट किया है। जिसमें वह वेबसाइट हैक होने के बाद लोगों से उसे देखने को कह रही हैं। 
ये भी पढ़ें
मप्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर लगा ग्रहण, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा