राहुल से ED की पूछताछ : भाजपा का पलटवार, पहले भ्रष्टाचार किया अब ड्रामा कर रहे हैं
नई दिल्ली। राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दूसरे दिन भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज रही। एक ओर कांग्रेस ने राहुल गांधी से पूछताछ पर सवाल उठाए तो दूसरी और भाजपा ने कांग्रेस पर ड्रामा करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एजीएल कांग्रेस की प्रॉपर्टी नहीं थी। 2000 करोड़ की संपत्ति हड़प ली। सोनिया इस मामले में पहले और राहुल दूसरे नंबर के आरोपी। कांग्रेस इस मामले में कई अदालतों में गई कहीं से भी सोनिया और राहुल को राहत नहीं मिली।
संबित पात्रा ने कहा कि यह मामला भाजपा और कांग्रेस के बीच का नहीं, पहले भ्रष्टाचार किया अब ड्रामा कर रहे हैं। देश में कोई राजा, राजकुमार नहीं है। पीएम मोदी भी खुद को जनता का सेवक कहते हैं।
राहुल गांधी एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी उनके साथ थीं।
इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता से सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने राहुल गांधी से मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा था।
उधर, राहुल गांधी की पेशी पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार की तरह मंगलवार को भी प्रदर्शन किया और पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को भी कांग्रेस मुख्यालय से लगे इलाके में धारा 144 लगा रखी है।