• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bihar politics : lalu prasad yadav viral audio lau yadav shifted to rims after leak audio mla lalan paswan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (20:26 IST)

जेल से फोन करने पर फंसे लालू प्रसाद यादव, बंगले से RIMS में कराए गए शिफ्ट

जेल से फोन करने पर फंसे लालू प्रसाद यादव, बंगले से RIMS में कराए गए शिफ्ट - bihar politics : lalu prasad yadav viral audio lau yadav shifted to rims after leak audio mla lalan paswan
रांची। बिहार में पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन कर विधानसभा की कार्यवाही से गैर हाजिर होने के लिए लालच देने के लिए कथित तौर पर फोन करने के बाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव को रांची में रिम्स के निदेशक के बंगले से वापस अस्पताल के पेइंग वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के अतिरिक्त निदेशक एवं झारखंड के संयुक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ. वाघमारे कृष्ण प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को आज रिम्स निदेशक के बंगले से वापस पेइंग वार्ड के कमरा नंबर ए-11 में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद को आज शाम लगभग 4 बजे पेइंग वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।
 
लालू अगस्त के प्रथम सप्ताह में रिम्स निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किए गए थे। उस समय रिम्स प्रशासन ने कहा था कि रिम्स के पेइंग वार्ड में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निदेशक बंगले में स्थानांतरित किया गया था।
वाघमारे ने बताया कि रिम्स प्रशासन ने पेइंग वार्ड में लालू के इलाज के लिए उचित व्यवस्था को देखते हुए वापस वहां भेजने का निर्णय लिया गया। 
 
दूसरी ओर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि भाजपा द्वारा लालू यादव और राजद के द्वारा किए जा रहे गैरकानूनी कार्यों को उजागर किए जाने से दबाव में आई हेमंत सोरेन सरकार ने आनन-फानन में लालू को वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में स्थानांतरित किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में लालू यादव को वापस बिरसा मुंडा जेल में ही भेजना चाहिए, उनके पेइंग वार्ड में रहने का कोई औचित्य नहीं है।  
 
लालू प्रसाद ने बिहार के भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान से मंगलवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कथित तौर पर फोन पर बात की थी। झारखंड सरकार ने बुधवार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
झारखंड के जेल महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि मामले की सत्यता साबित होने पर लालू के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।
 
भूषण ने बताया था कि इस मामले में उन्होंने रांची स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक और रांची के उपायुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं।

भूषण ने कहा था कि मैंने स्वयं भी लालूप्रसाद यादव द्वारा किए गए इस कथित फोन कॉल की ऑडियो सुनने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसकी रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
लालू प्रसाद को अब तक चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है और इनमें से तीन मामलों में उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है। दुमका कोषागार से गबन के मामले में 6 नवंबर को होने वाली सुनवाई 27 नवंबर के लिए टाल दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए DMRC ने मेट्रो के लिए जारी की गाइडलाइन