• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. balasaheb thorat resigns CLP post
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (15:22 IST)

महाराष्‍ट्र कांग्रेस में सियासी घमासान, बालासाहेब थोराट का इस्तीफा

महाराष्‍ट्र कांग्रेस में सियासी घमासान, बालासाहेब थोराट का इस्तीफा - balasaheb thorat resigns CLP post
मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को विधायक दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले के साथ मनमुटाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा उनका पत्र एक दिन पहले ही सामने आया था। थोराट ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा है।
 
कांग्रेस नेता सत्यजीत ताम्बे के मामा हैं, जिन्होंने हाल ही में नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद चुनाव जीता था।
 
थोराट का कांग्रेस को बेहद वफादार माना जाता है। इससे पहले उन्होंने कई प्रमुख मंत्री पदों को संभालने के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी हैं।
 
थोराट के एक करीबी ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर पटोले से गुस्सा होने के चलते उनके साथ काम करने में असमर्थता जताई। थोराट का कहना है कि कोई भी फैसला करने से पहले उनसे विचार-विमर्श नहीं किया जाता।
ये भी पढ़ें
रानी पद्मावती के जौहर पर लोकसभा में बवाल, भाजपा सांसद के बयान पर क्यों भड़का विपक्ष?