शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baby liver patient grows up and becomes a doctor himself
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (16:51 IST)

बचपन में हुआ था बालक का जिगर प्रतिरोपण, बड़ा होने पर वह खुद बन गया चिकित्सक

बचपन में हुआ था बालक का जिगर प्रतिरोपण, बड़ा होने पर वह खुद बन गया चिकित्सक - Baby liver patient grows up and becomes a doctor himself
नई दिल्ली। दिल्ली में साल 1998 में आज ही के दिन चिकित्सकों की एक टीम ने करीब 20 माह के बच्चे संजय कंडास्वामी का जिगर (लिवर) प्रतिरोपण किया था और यह भारत में पहला सफल जिगर प्रतिरोपण था। वह 'बेबी संजय' 25 वर्ष बाद बड़ा होकर डॉ. संजय कंडास्वामी बन गया और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
 
अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल में हासिल की गई उपलब्धि की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मूल निवासी कंडास्वामी भी अपने माता-पिता के साथ शामिल हुए। 20 माह के बच्चे के तौर पर कंडास्वामी अपने जिगर प्रतिरोपण को लेकर सुर्खियों में आए थे और 'बेबी संजय' के नाम से मशहूर हो गए थे।
 
कार्यक्रम से इतर बातचीत में कंडास्वामी ने कहा कि मेरी हाल ही में सगाई हुई है और अगले साल मार्च में शादी है। इस प्रतिरोपण ने मुझे दूसरा जीवन दिया। वास्तव में मेरी मंगेतर ने आज मुझे फोन किया और मुझे 'मेरे दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं' दीं।
 
अपोलो के चिकित्सकों ने कार्यक्रम में बताया कि डेढ़ साल की प्रिशा बच्चों में जिगर प्रतिरोपण कराने वाली 500वीं मरीज है। इस कार्यक्रम में बिहार की रहने वाली बच्ची प्रिशा भी शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने दोनों परिवारों को सम्मानित किया।
 
अपोलो अस्पताल समूह के चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ बाल रोग गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट अनुपम सिब्बल ने बताया कि 25 साल पहले हुए ऐतिहासिक प्रतिरोपण के बाद से अपोलो अस्पताल में 4,300 से अधिक जिगर प्रतिरोपण किए जा चुके हैं जिनमें 515 बच्चे शामिल हैं।
 
प्रिशा की मां अंजलि कुमारी ने कहा कि उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 6 मई को हुआ था और 3 महीने बाद उसका शरीर पीला पड़ने लगा। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को चिकित्सक बाइलरी एट्रेसिया कहते हैं। माता-पिता प्रिशा को पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में रेफर किया गया और इस साल जनवरी में प्रिशा का जिगर प्रतिरोपण हुआ।
 
संजय कंडास्वामी ने कहा कि वे भी इसी बीमारी से पीड़ित थे। कंडास्वामी डॉ. सिब्बल को प्यार से 'चाचा सिब्बल' कहते हैं। उन्होंने कहा कि जब नवंबर के पहले सप्ताह में उनकी सगाई हुई तो उन्होंने 'चाचा सिब्बल' को फोन कर बताया कि 'बेबी संजय' अब शादी करने जा रहा है।
 
उसने कहा कि बचपन में, मैं अपनी मां से अपने पेट पर बने सर्जरी के निशान के बारे में पूछा करता था। जब मैं बड़ा हुआ और मुझे अपने जीवन के बारे में पता चला तो मैंने भी चिकित्सक बनने का फैसला किया और इस तरह 2021 में अपना आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) कोर्स पूरा किया। अब मैं मेरे गृहनगर कांचीपुरम् में अभ्यास कर रहा हूं।
 
प्रिशा की मां अंजलि कुमारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी का भविष्य क्या होगा कि लेकिन हमें उम्मीद है कि वह भी संजय की तरह चिकित्सक बनेगी। इस मौके पर खास बातचीत में अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने कहा कि सिनेमा स्कूल नहीं है, लेकिन फिर भी मूल्यों की शिक्षा देता है और चिकित्सा स्थितियों तथा अन्य मुद्दों पर जागरूकता फैलाता है।
 
कपाड़िया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज इस कार्यक्रम में शामिल हुई और यह एक नया नजरिया पेश करने वाला कार्यक्रम है कि हम इतने सारे लोगों की जान बचा सकते हैं। मुझे नहीं पता था कि जिगर दोबारा विकसित होता है और फिर से स्वस्थ हो जाता है। हममें से बहुत से लोग वास्तव में किसी के जीवन को बदल सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं भी लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए उदाहरण पेश करना चाहूंगी। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो इतना कष्ट झेल रहे हैं। अभिनेत्री ने जिगर प्रतिरोपण के क्षेत्र में अपोलो अस्पताल और उसके चिकित्सकों द्वारा किए गए काम की भी प्रशंसा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
TCS के ऑफिस लगा हुआ है बम... पुलिस और स्कवॉड पहुंची तो आई चौंकाने वाली जानकारी