• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. babri masjid litigant iqbal ansari asks cbi court to acquit advani, joshi in demolition case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (16:21 IST)

बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी की अपील, आडवाणी, जोशी समेत सबको करें दोषमुक्त

बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी की अपील, आडवाणी, जोशी समेत सबको करें दोषमुक्त - babri masjid litigant iqbal ansari asks cbi court to acquit advani, joshi in demolition case
अयोध्या (Ayodhya) में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में बाबरी मस्जिद की ओर से प्रमुख पक्षकार इकबाल अंसारी ने सीबीआई (CBI) कोर्ट से अपील की पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी सभी 48 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया जाना चाहिए और इस मामले को भी खत्म कर देना चाहिए। 
 
आपको बता दें कि 28 साल पुराने इस मामले में 30 सितंबर को सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी। 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद फैजाबाद में दर्ज एफआई में आडवाणी, जोशी समेत 48 लोगों के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया था। 48 में से 16 आरोपियों की मौत हो चुकी है। 
अंसारी ने कहा कि 28 साल पुराने इस मामले में ज्यादातर आरोपी बूढ़े हो चुके हैं, जबकि इनमें से 16 लोगों की मौत भी चुकी है। मैं चाहता हूं कि इस पूरे मामले को खत्म कर दिया जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि इस मामले में आडवाणी, जोशी के अलावा पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्याणसिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, साक्षी महाराज, साध्वी रितंभरा, विहिप नेता चंपत राय, आचार्य धर्मेन्द्र आदि भी शामिल हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भूल जाइए डेबिट कार्ड, अब घड़ी से कर सकेंगे पेमेंट, SBI की खास सुविधा