गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev to Modi government
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (14:36 IST)

बाबा रामदेव की मोदी सरकार को नसीहत, महंगाई और रोजगार पर काम करें

बाबा रामदेव की मोदी सरकार को नसीहत, महंगाई और रोजगार पर काम करें - Baba Ramdev to Modi government
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को मोदी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करना चाहिए।
 
रामदेव ने कहा कि अभी देश में महंगाई और बेरोजगारी पर काम करना जरूरी है। विपक्ष को देश का फायदा देखना चाहिए और हर मुद्दे में राजनीति नहीं करनी चाहिए। एक वक्त था जब देश में लाखों-करोड़ों रुपए के घोटाले भी हुए, लेकिन हमें इस पर ध्यान देना होगा।
 
योग गुरु ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह की ‘आजादी’ के नारे तो ठीक हैं लेकिन जिन्ना की ‘आजादी’ के नारे देश के साथ धोखा एवं गद्दारी के समान है। 
 
स्वामी रामदेव ने जेएनयू के छात्रों तथा दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को समाप्त करने पर जोर दिया।
 
आंदोलन करना राजनीतिक दलों का काम है और हिंसा, अराजकता फैलाना और आंदोलन करना छात्रों का काम नहीं हैं। छात्रों का कार्य प्रतिभा निखारना और चरित्र निर्माण करना है। छात्रों को देश के विकास में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए।