• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. auraiya accident
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (09:56 IST)

औरैया हादसे पर योगी सख्‍त, अखिलेश बोले- ऐसे हादसे हत्या

औरैया हादसे पर योगी सख्‍त, अखिलेश बोले- ऐसे हादसे हत्या - auraiya accident
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सुबह भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है।
 
घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले के उच्च अधिकारियों कड़े दिशा निर्देश दिए हैं और सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। 
 
उन्होंने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ मंडलायुक्त कानपुर तथा आई.जी.कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 
वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहां है कि यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएँ, सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।
 
उन्होंने कहा कि घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं। मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे।