• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atique Ahmed kept pleading, be allowed to attend son funeral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (22:26 IST)

‍मिन्नतें करता रहा अतीक अहमद, बेटे के जनाजे में शामिल होने दिया जाए

atique ahmed
प्रयागराज। किसी समय जिस माफिया डॉन अतीक अहमद का डंका पूरे इलाके में बजता वही आज पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया। मिन्नतें करता नजर आया। उसने थाने में कहा कि उसे एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे के जनाजे में शामिल होने दिया जाए। आखिरी बार उसकी सूरत देखने दी जाए। 
 
उसने कहा कि मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं। जवाब में पुलिस वालों ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते। इस मामले में कोर्ट ही कुछ कर सकता है। बताया जा रहा है कि अतीक की अर्जी पर शनिवार को सुनवाई हो सकती है। यदि कोर्ट अनुमति देता है तो वह बेटे असद के जनाजे में शामिल हो सकेगा। असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में उसके एक साथी के साथ गुलाम के साथ एनकाउंटर में मार गिराया। 
 
करीबियों के यहां छापा : इस बीच, पुलिस ने फतेहपुर क्षेत्र में अतीक के 3 करीबियों के ठिकानों पर छापे मारकर 60 लाख का सोना, 85 लाख कैश एवं बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इन तीनों लोगों से भी पूछताछ करेगी। 
 
उल्लेखनीय है कि अतीक के परिवार के लोग या तो फरार हैं या फिर जेल में हैं। उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। पुलिस ने उस पर भी इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस को उसकी भी तलाश है। 
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत बोले- जातियों और संप्रदायों से पैदा हुआ विभाजन, बंटे थे इसलिए हावी हुए विदेशी