• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atalji Advani friendship
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (20:03 IST)

अटलजी से 65 साल पुरानी थी दोस्ती, आडवाणी ने इस तरह किया याद

अटलजी से 65 साल पुरानी थी दोस्ती, आडवाणी ने इस तरह किया याद - Atalji Advani friendship
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें वाजपेयी की कमी बहुत खलेगी।
 
वाजपेयी के पूरे सार्वजनिक जीवन के दौरान अभिन्न सहयोगी एवं घनिष्ठ मित्र रहे आडवाणी ने अपने संदेश में कहा, 'मेरे पास अपना गहरा दुख और शोक व्यक्त करने के लिए आज शब्द नहीं हैं। देश के सबसे कद्दावर राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हम सभी शोकाकुल हैं। मेरे लिए अटल जी मेरे वरिष्ठ सहयोगी से अधिक थे और वास्तव में वह 65 साल से अधिक समय तक मेरे घनिष्ठतम मित्र रहे।'
 
पूर्व उपप्रधानमंत्री ने लिखा, 'मैं उनके साथ लंबे समय तक काम करने के दौरान की यादें हैं, जब हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे, जब हम भारतीय जनसंघ में आए, आपातकाल के काले समय में संघर्ष से लेकर जनता पार्टी के गठन और बाद में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय तक।'
 
उन्होंने कहा, 'वाजपेयी को केन्द्र में पहली गैर कांग्रेसी स्थिर सरकार बनाने के लिए भी याद किया जाएगा और मुझे छह साल तक उनके डिप्टी के रूप में काम करने का अवसर मिला। मेरे वरिष्ठ के रूप में उन्होंने हमेशा मुझे हर प्रकार से प्रोत्साहित किया और दिशा निर्देशित किया। उनके अद्भुत नेतृत्व गुण, चकित करने वाली वक्तृत्व कला, प्रखर राष्ट्रभक्ति और उससे भी बढ़कर उनकी खरी मानवीय भावनाएं जैसे स्नेह, विनम्रता और वैचारिक विरोधाभासों के बावजूद मतभेदों से पार निकलने की उनकी विलक्षण क्षमता का मुझ पर और मेरे पूरे सार्वजनिक जीवन में पड़ा।' 
 
ये भी पढ़ें
अटलजी का 93 वर्ष की उम्र में निधन, पूरा देश गमगीन, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा