* पुडुचेरी में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला आगे।
* केरल में भाजपा के ओ. राजगोपाल आगे।
* असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई टीटावार सीट से आगे चल रहे हैं।
* चेन्नई की राधाकृष्णन सीट से जयललिता आगे चल रही हैं। कोलाथूर से डीएमके उम्मीदवार स्टालिन आगे।
* तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेट श्रीसंत पीछे चल रहे हैं।
* रुझानों में केरल में वाममोर्चा को बहुमत।
* केरल के कोट्टयम की कोथुपल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री ओमन चांडी आगे।
* हावड़ा उत्तर सीट से तृणमूल के लक्ष्मी रतन शुक्ला एवं नंदीग्राम से सुवेन्दु अधिकारी आगे।
* तमिलनाडु में एग्जिट के पोल के विपरीत परिणाम आते दिख रहे हैं। यहां कांटे के मुकाबले में अम्मा यानी एआईडीएम के बढ़त बनाए हुए है।
* असम में एग्जिट पोल के अनुरूप भाजपा अभी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
* असम की माजुली सीट से केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोबाल आगे।
* नंदीग्राम सीट से टीएमसी उम्मीदवार आगे।
* पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बढ़त। वाममोर्चा एवं कांग्रेस दूसरे नंबर पर। भाजपा का भी खुल सकता है खाता।
* केरल में भी एग्जिट पोल के अनुरूप वाममोर्चा को बढ़त। कांग्रेस दूसरे नंबर पर।
* एशियानेट के अनुसार केरल में 40 पर वाम मोर्चा और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे।