• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assam first H3N2 influenza virus case detected
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (10:27 IST)

असम में H3N2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला

असम में H3N2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला - Assam first H3N2 influenza virus case detected
गुवाहाटी असम में H3N2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार रात H3N2 इंफ्लुएंजा का एक मामला सामने आने की पुष्टि हुई है।
 
बुलेटिन में कहा गया है, 'स्वास्थ्य विभाग एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) नेटवर्क के माध्यम से असम में मौसमी इंफ्लुएंजा की उभरती स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है।'
 
बुलेटिन में कहा गया है कि मौसमी इंफ्लुएंजा के मामलों में मार्च के अंत से कमी आने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि आईडीएसपी नेटवर्क के तहत जिला निगरानी अधिकारी केंद्र सरकार और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों के अनुरूप असम में इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिर डरा रहा है कोरोना, 4 माह बाद 1 दिन में मिले 700 से ज्यादा नए मरीज