अरविंद केजरीवाल का सवाल- दिल्ली ने दिया 1.75 लाख करोड़ का आयकर, मिले सिर्फ 325 करोड़
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पिछले साल 1.75 लाख करोड़ रुपए से अधिक का आयकर चुकाने के बावजूद शहर को केंद्रीय बजट 2023-24 में केवल 325 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। केंद्र पर राष्ट्रीय राजधानी के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी समस्याओं से कोई राहत नहीं मिली है।
केजरीवाल ने एक के बाद एक किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, दिल्ली के लोगों के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार। दिल्ली के लोगों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा का आयकर चुकाया। उसमें से दिल्ली के विकास के लिए सिर्फ 325 करोड़ रुपए दिए गए। यह दिल्ली के लोगों के साथ घोर अन्याय है।
उन्होंने कहा, इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं है। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट को 2.64 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट को 2.2 फीसदी से घटाकर 1.98 प्रतिशत करना हानिकारक है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)