आर्ट ऑफ लिविंग ने राहत सामग्री के 60 ट्रक केरल भेजे
बेंगलुरु। केरल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के 100 युवाचार्य एवं युवा स्वयं सेवक राहत कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से चौथी बार 60 ट्रक राहत सामग्री केरल भेजी गई है। इनमें कपड़े, दवाइयां, खाना आदि 500 टन आवश्यक सामग्री शामिल हैं।
यह सामग्री श्रीश्री तत्व और आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर, कोलकाता व अन्य स्थानों से एकत्रित की गई है। गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर का कहना है, इस चुनौतीपूर्ण समय में हम सबको मिलकर अपना विश्वास और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना है, हमें साहस के साथ डटे रहना है।
उनका कहना है कि जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता हमें अपना विश्वास बरकरार रखना है। सैकड़ों स्वयंसेवक राज्यभर में सेवा दे रहे हैं। हम सभी को मिलकर इस कार्य को सम्पन्न करना है। स्वयंसेवक अपने सेवा कार्यों के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों के 14 बाढ़ प्रभावित जिलों के 50000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफल रहे हैं। साथ ही स्वयंसेवक उन्हें राहत सामग्री मुहैया करवा रहे हैं, जिनमें खाना, कपड़े, पानी, दवाई आदि शामिल हैं।
अगर आप भी बाढ़ प्रभावितों की सहायता करने के इच्छुक हैं तो कृपया tiny.cc/floodrelief वेबसाइट पर जाएं या फिर चंद्रबाबू : +91 9447463491 और विजयकुमार नायर : +91 9744252288 पर फोन करें। आप हमें vvkkeralaapexbody@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।