• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anil deshmukh says, bjp plans to destroy ajit pawar political carrier
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (15:19 IST)

भाजपा ने अजित पवार को दी शरद पवार का करियर खत्म करने की सुपारी : अनिल देशमुख

Sharad Pawar_Ajit Pawar
Sharad Pawar news in hindi : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार को भाजपा ने राकांपा के संस्थापक शरद पवार का राजनीतिक कॅरियर समाप्त करने की ‘सुपारी’ दी है।
 
जुलाई में अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे नीत भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे और राकांपा में विभाजन हो गया था।
 
देशमुख ने वर्धा में कहा कि पूरा महाराष्ट्र और भारत जानता है कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद अजित पवार और उनके साथ पार्टी छोड़कर आए लोग जल्दबाजी में सरकार में शामिल हो गए थे। राकांपा में विभाजन से पहले मोदी ने पार्टी पर 70,000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था।
 
देशमुख ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अपनी गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि उन्होंने (अजित पवार ने) अलग रास्ता क्यों अपनाया? वरिष्ठ राकांपा नेता वो परेशानी नहीं झेलना चाहते थे जो मैंने सही।
 
अजित पवार के समर्थक उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ सहयोगी दलों में क्या फैसला हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को सरकार में भाजपा के निर्णय लेने की प्रक्रिया से अलग-थलग रखा जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नौसैनिक हवाईअड्डे पर क्यों नहीं उतर सका राहुल गांधी का विमान?