• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anantnag encounter : terrorist running for sheltor seen in drone footage
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (13:57 IST)

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने जंगल में दागे मोर्टार, ड्रोन फुटेज में भागता दिखा आतंकी

jammu kashmir army operation
Anantnag Encounter Update : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के घने वन क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान शनिवार को चौथे भी जारी है और इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
 
दक्षिणी कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गए थे।
 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के चौथे दिन शनिवार को जैसे ही हमला फिर से शुरू हुआ, सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे। ड्रोन की फुटेज में शुक्रवार को एक गुफा पर गोले दागने के बाद एक आतंकवादी पनाह के लिए भागता दिखाई दिया।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि यह अभियान विशेष सूचना के बाद चलाया गया और उन्होंने दावा किया, 'फंसे हुए दो से तीन आतंकवादियों पर काबू पा लिया जाएगा।
 
आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे। (इनपुट भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Rain : खंडवा और खरगौन में बारिश, इंदिरा सागर बांध के गेट खुले (Live Updates)