• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Hanuman temple
Written By
Last Modified: इलाहाबाद , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (14:06 IST)

इस हनुमान मंदिर में अमिताभ बच्चन लगवाते हैं अरदास

इस हनुमान मंदिर में अमिताभ बच्चन लगवाते हैं अरदास - Amitabh Hanuman temple
इलाहाबाद। प्रयाग के कोतवाल कहे जाने वाले आस्था और विश्वास की मूरत संगम तट पर लेटे श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर साल अरदास लगवाते हैं।
 
मंदिर और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बुधवार को जन्मदिन है। बच्चन की यहां के हनुमान जी में गहरी आस्था और अटूट विश्वास है।
 
गिरि ने बताया कि अमिताभ के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन 'बाबूजी' हनुमान जी के परम भक्त थे। वह प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोनो बेटों अमिताभ और अजिताभ के साथ इस मंदिर में आया करते थे। बाबूजी बाघंबरी गद्दी मठ के तत्कालीन महंत स्वामी बलदेव गिरी महाराज के पास घंटों बैठते थे।
 
उन्होंने बताया कि बच्चन पिछले 35 साल से 'कोतवाल' के दरबार में अपने किसी प्रतिनिधि को साल में एक बार भेजकर अपनी उपस्थिति की अर्जी लगवाते हैं। प्रतिनिधि उनके नाम पर पूजा-अर्चना करवाते हैं और प्रसाद मुंबई ले जाता है। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां दो बार अनुष्ठान भी कराया जा चुका है। वर्ष 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे। उस समय उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए देश भर में अनुष्ठान हुए थे।
 
'बाबूजी' की श्रीराम भक्त हनुमान में अटूट आस्था थी। उन्होंने शूटिंग के दौरान घायल अमिताभ के स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वामी बलदेव गिरी महाराज जी से पूजा पाठ करवाने के लिए कहा था। तब महराज जी ने 101 वैदिक ब्राम्हणों से 11 दिन तक उनके शीघ्र सवास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ करवाया था। यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय सूचना मिली थी कि अमिताभ को आराम हो गया है। तब से अमिताभ बच्चन हर साल इस मंदिर में अपनी अरदास लगवाते आ रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में जब अमिताभ दोबारा गंभीर रूप से बीमार हुए थे, तब उनके भाई अजिताभ ने अनुष्ठान कराने की गुजारिश की थी। उस समय 21 वैदिक विद्वानों से सात दिन का सूर्योपासना यज्ञ कराया गया था। ब्राह्मणों के लिए 51 हजार रुपए की दक्षिणा अजिताभ की ओर से भेजी गई थी। उन्होंने 51 किलो का पीतल का घंटा भी मंदिर में टंगवाया था, जो आज भी मौजूद है।
 
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, चंद्रशेखर देश के पहले गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्रियों में मुलायम सिंह यादव, नारायण दत्त तिवारी, अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां दर्शन कर चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से डर लगता है...