• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah not to attend BSF raising day parade
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (10:33 IST)

BSF के स्थापना दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे अमित शाह

BSF के स्थापना दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे अमित शाह - Amit Shah not to attend BSF raising day parade
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ आवश्यक आधिकारिक कार्य के कारण मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। शाह को बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था।
 
एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री के कार्यालय ने बीएसएफ को सूचित किया है कि ‘‘कुछ आवश्यक आधिकारिक कार्य’’ आ जाने के कारण वह समारोह में शामिल नहीं होंगे। संभावना है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अब समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
 
गौरतलब है कि सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को सोमवार की रात उच्चस्तरीय मंत्रिमंडलीय टीम के साथ अपनी समस्याओं पर बातचीत करने के लिए बुलाया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मंत्रियों की समिति में कौन-कौन शामिल हैं।
 
किसानों का शांतिपूर्ण धरना मंगलवार को छठे दिन सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर जारी है। शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। किसान संसद के पिछले सत्र में बनाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : कृषि मंत्री के बातचीत के प्रस्ताव पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक