विमान यात्री से 1.1 करोड़ रुपए का सोना जब्त
नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति के पास से 1.1 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया गया है। उसने इसे एयर इंडिया के एक विमान की सीट में छिपा रखा था।
सीमाशुल्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके बाद 30 वर्षीय व्यक्ति को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को यह बरामदगी की गई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमाशुल्क अधिकारियों ने एयर इंडिया के मस्कट से आने वाले विमान से चार किलोग्राम सोना जब्त किया। इसे विमान की सीट की गद्दी में छिपाकर रखा गया था।
उन्होंने बताया, सीट में छिपाकर सोना रखने वाला व्यक्ति उसी विमान से यहां पहुंचा था और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)