• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India plane reached Delhi carrying 129 passengers from Kabul
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (20:37 IST)

काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान

काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान - Air India plane reached Delhi carrying 129 passengers from Kabul
नई दिल्ली। तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी में प्रवेश करने के बाद काबुल से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की वापसी की उड़ान एआई-243 रविवार शाम 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंच गई। 
 
दिल्ली-काबुल एयर इंडिया की एक निर्धारित फ्लाइट ने राजधानी के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से दोपहर के बाद उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन की दिल्ली-काबुल-दिल्ली उड़ान रद्द करने की अभी तक कोई योजना नहीं है और यह सोमवार को भी परिचालित होने वाली है।
 
करीब एक घंटे चक्कर लगाता रहा विमान : अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइन ने रविवार दोपहर लगभग 40 यात्रियों के साथ दिल्ली-काबुल उड़ान (एआई-243) का परिचालन किया। अधिकारियों ने कहा कि (भारतीय समयानुसार) दोपहर करीब पौने एक बजे एआई-243 उड़ान दिल्ली से रवाना हुई और उसे काबुल हवाईअड्डे के आसपास आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा क्योंकि उसे उतरने के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से अनुमति नहीं मिली थी।
 
इसलिए रविवार को एआई-243 की उड़ान की सामान्य अवधि एक घंटे चालीस मिनट के बजाय लगभग दो घंटे 50 मिनट था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि एआई-243 को उतरने की अनुमति मिलने में देरी का कारण क्या था।
 
वापसी की उड़ान एआई-244 129 यात्रियों के साथ (भारतीय समयानुसार) शाम लगभग 5.35 बजे काबुल हवाई अड्डे से रवाना हुई। उन्होंने कहा कि एयरलाइन स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और वह आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करेगी।
 
भारत ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में तालिबान लड़ाकों के प्रवेश करने की खबरों के बाद डर और दहशत से घिरे काबुल से अपने सैकड़ों अधिकारियों और नागरिकों को निकालने के लिए आपात योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें
मेघालय में हिंसा, शिलांग में कर्फ्यू, 4 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद