शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India, Indigo and Vistara flights to Bangladesh cancelled
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (17:50 IST)

Chaos in Bangladesh: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं

आगामी आदेश तक उड़ानें रद्द रहेंगी

Chaos in Bangladesh: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं - Air India, Indigo and Vistara flights to Bangladesh cancelled
Indian flights to Dhaka cancelled: एयर इंडिया (Air India) ने बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए मंगलवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

 
दिल्ली से ढाका के बीच रोज 2 उड़ानें : विस्तारा मुंबई से ढाका के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी दिल्ली से ढाका के बीच 3 साप्ताहिक उड़ान सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी है और वह दिन में फैसला लेगी कि बांग्लादेश की राजधानी के लिए शाम की उड़ान संचालित की जाएगी या नहीं? समय सारिणी के अनुसार एयर इंडिया दिल्ली से ढाका के बीच रोज 2 उड़ानें संचालित करती है।

 
एयर इंडिया ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए हमने ढाका जाने और वहां से आने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित परिचालन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। उसने कहा था कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म टिकट वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट शामिल है। कंपनी ने कहा था कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं। बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
PMFBY: फसल बीमा से मिला 32440 करोड़ का प्रीमियम, 1.64 लाख करोड़ के दावों का हुआ भुगतान