• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India Chidambaram
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (07:51 IST)

एयर इंडिया का कांग्रेस नेता को बड़ा झटका, टिकट रद्द कर लगाया शुल्क

एयर इंडिया का कांग्रेस नेता को बड़ा झटका, टिकट रद्द कर लगाया शुल्क - Air India Chidambaram
मुंबई। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एयर इंडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या वे लोग टिकट रद्द करने पर शुल्क लगाकर लाभ कमाना चाहते हैं।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट में कहा कि शनिवार को एआई-665 से दिल्ली से मुंबई की मेरी टिकट बुक थी। एयर इंडिया ने वह उड़ान रद्द कर दी और मुझसे टिकट रद्द करने का 3,000 रुपए का शुल्क वसूल लिया। क्या एयर इंडिया ने लाभ कमाने का नया तरीका खोजा है? 
 
उन्होंने अपने ट्वीट में एयर इंडिया, नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को टैग किया है।
 
एयर इंडिया ने जवाब में कहा है कि टिकट ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बुक हुई थी। गलती उसकी तरफ से हुई है, उसे सुधार करने को कह दिया गया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पिशाचों की उपासना करती थीं दो छात्राएं, बनाया तंत्र विद्या से 15 बच्चों को मारकर उनका खून पीने का प्लान