गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (17:20 IST)

कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए सरकार बनाएगी योजना, राजस्व बढ़ाने की हो रही तैयारी

कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए सरकार बनाएगी योजना, राजस्व बढ़ाने की हो रही तैयारी - Air India
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए सरकार एक योजना तैयार कर रही है जिसे इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया कि इस योजना के तहत सरकारी एयरलाइन की लागत घटाने पर पूरा ध्यान होगा।
 
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक योजना कंपनी का राजस्व बढ़ाने के लिए भी तैयार की जा रही है। 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी एयर इंडिया के विनिवेश की योजना इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में विफल हो गई थी, क्योंकि कंपनी के लिए कोई भी खरीददार सामने नहीं आया था।
 
चौबे ने कहा कि अभी कंपनी के प्रबंधन में बदलाव की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसी सप्ताह एयर इंडिया के भविष्य पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक प्रदीप सिंह खरोला के साथ एक बैठक की थी। (वार्ता)