गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Force Mig 29 crashes near Agra, both pilots safe
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (17:37 IST)

वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित - Air Force Mig 29 crashes near Agra, both pilots safe
Air Force MiG 29 aircraft crashes: भारतीय वायुसेना का मिग 29 विमान सोमवार को आगरा (Agra) के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समय रहते दोनों पायलट विमान से कूद गए, इसलिए दोनों की जांच बच गई। बताया जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। 
 
अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा आगरा के बघा सोनिया गांव, कागरौल में हुआ। विमान के गिरने से पहले पायलट और को-पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। 
विमान एक खेत में गिरा और उससे आग की लपटें उठने लगीं। विमान दुर्घटना की खबर लगते ही घटनास्थल के पास स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
UP : उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे...