• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air force chief warns Pakistan on Kargil
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (18:46 IST)

वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, फिर कारगिल हुआ तो आखिरी जंग होगी

वायुसेना प्रमुख की चेतावनी, फिर कारगिल हुआ तो आखिरी जंग होगी - Air force chief warns Pakistan on Kargil
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा कारगिल हुआ तो हम आखिरी जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। 
 
कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि यदि फिर से कारगिल होता है तो हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इशारों में ही पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि अब इस तरह की हिमाकत की तो पड़ोसी देश तबाह हो जाएगा। आखिरी जंग से उनका आशय पाकिस्तान इसके बाद कोई युद्ध लड़ने लायक ही नहीं रहेग। 
 
धनोआ बालाकोट एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि हम आसमान में बादल छाए रहने पर भी सटीक बमबारी कर सकते हैं। बालाकोट हमले के समय पूरी दुनिया यह देख चुकी है। तब भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी अड्‍डों को तबाह कर दिया था। 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने 4 महिला सांसदों को बताया नस्लवादी, डेमोक्रेट सांसद नाराज