गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ahmed Patel
Written By
Last Updated :गांधीनगर , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (09:13 IST)

जीत ने डाली कांग्रेस में नई जान, क्या बोले अहमद पटेल...

जीत ने डाली कांग्रेस में नई जान, क्या बोले अहमद पटेल... - Ahmed Patel
गांधीनगर। गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में आज कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को हरा दिया। इस जीत ने कांग्रेस में नई जान फूंक दी। चुनाव जीतने की घोषणा के बाद अहमद पटेल ने कहा, 'यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।'
 
ALSO READ: आधी रात तक चला सियासी ड्रामा, अहमद पटेल जीते
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं और अपनी पार्टी के नेतृत्व, अपने विधायकों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने एक परिवार की तरह काम किया। यह एक मुश्किल चुनाव था जिसमें हमें जीत मिली।' इस नाटकीय जीत के साथ पटेल पांचवीं बार उच्च सदन में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
 
इससे पहले देर रात तक चले नाटकीय घटनाक्रम में चुनाव आयोग ने चुनाव नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्य विपक्षी दल के दो असंतुष्ट विधायकों के वोट अमान्य कर दिये थे जिससे कांग्रेसी खेमे में खुशी का माहौल देखने को मिला।
 
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि अहमद पटेल आधे वोट से जीते हैं। अगर निरस्त हुए दो वोट भाजपा को मिल जाते तो हम डेढ़ वोट से जीत जाते। दो वोट हमारे हैं और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। 
ये भी पढ़ें
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह पर संसद का विशेष सत्र...