आम आदमी की तरह ट्रेन से सफर कर पंजाब के संगरूर पहुंचे मुख्यंमत्री अरविन्द केजरीवाल
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आम आदमी की तरह ट्रेन से सफर कर पंजाब के दौरे पर संगरूर पहुंचे। उनका मनसा में किसानों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी विभिन्न सर्वेक्षणों में पंजाब में बढ़त बनाए हुए है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा का असर सीधे कांग्रेस पर होना है और उसका फायदा आप को मिल सकता है।
सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल की इस यात्रा को अच्छा समर्थन मिला है। लोगों ने केजरीवाल और उनकी पार्टी की खुलकर तारीफ की है। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की ट्रेन यात्रा का ट्वीट किया है।
मुशीर सिद्दीकी ने केजरीवाल के ट्रेन वाले फोटो को ट्वीट कर लिखा- कॉमनमैन केजरीवाल ट्रेन से यात्रा करते हैं, जबकि डुप्लीकेट कॉमनमैन लक्जरी जेटल से उड़ान भरते हैं। दूसरे फोटो में एक जेट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिखाई दे रहे हैं।
संदीप सिंह ने पंजाबी में लिखा- तुहाड़ा स्वागत है, पंजाब की स्वर्ग जैसी धरती पर। शेराज अल्ताफ ने लिखा- लव यू केजरीवाल।