गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 50 percent atm in india to shut down by march 2019
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (09:05 IST)

मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के आधे एटीएम, फिर बढ़ेगी परेशानी

मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के आधे एटीएम, फिर बढ़ेगी परेशानी - 50 percent atm in india to shut down by march 2019
मुंबई। अगले 4 महीने में देशभर के करीब 2.38 में से 1.13 लाख यानी लगभग आधे ATM बंद हो सकते हैं। इससे लोगों को कैश निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
 
एटीएम इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था कंफडेरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के मुताबिक, मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद हो सकते हैं। संस्था ने कहा कि अगर इन्हें चालू रखा गया तो सरकार की वित्तीय समावेश की योजना को धक्का लग सकता है और देश में नोटबंदी जैसे हालात फिर पैदा हो सकते हैं।
 
एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड को लेकर जो नए नियम आए हैं उनके चलते पुराने ATMs को चलाना मुश्किल हो जाएगा। मशीनों को अपग्रेड करने में 3500 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। अगर बैंक यह खर्चा नहीं उठाते हैं तो एटीएम सर्विस देने वाली कंपनी इन्हें बंद करने का फैसला कर सकती हैं। 
 
एटीएम बंद होने से हजारों नौकरियां छिन जाएगी और फाइनेंशियर इन्क्लूजन से जुड़ी सरकार की कोशिशों को भी
झटका लगेगा। 
ये भी पढ़ें
रामपुर में ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त