• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 percent jobs increased in tarvel and tourism
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (14:16 IST)

सुधार की राह पर यात्रा और पर्यटन क्षेत्र, दिसंबर में 4 फीसदी बढ़ी नौकरियां

सुधार की राह पर यात्रा और पर्यटन क्षेत्र, दिसंबर में 4 फीसदी बढ़ी नौकरियां - 4 percent jobs increased in tarvel and tourism
मुंबई। देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यात्रा और पर्यटन उद्योग अब सुधार की राह पर है और इस क्षेत्र में नौकरियां दिसंबर में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़ीं।
 
मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा और पर्यटन उद्योग ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लगातार नई नौकरियों में बढ़ोतरी देखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये रुझान लॉकडाउन के बाद घूमने की इच्छा और स्थानीय पर्यटन में बढ़ोतरी के चलते हैं।
 
हालांकि, तीसरी लहर के चलते भारतीय पर्यटन उद्योग में नई नौकरी में क्रमिक आधार पर एक प्रतिशत कमी हुई। यह रिपोर्ट मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक के आंकड़ों पर आधारित है।
 
मॉन्स्टर डॉट कॉम के सीईओ शेखर गरिसा ने कहा कि भारतीय यात्रा और पर्यटन उद्योग ने पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में तेजी से सुधार दर्शाया है।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के 134 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक