मणिपुर में 5 संगठनों के 31 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
इंफाल। मणिपुर में 5 प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के कुल 31 सदस्यों ने बुधवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की मौजूदगी में हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के 17, कांगलेई यावोल कनबा लुप के तीन, कांगलीपाक की पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके) के छह और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के चार और प्रीपाक (वीसी) का एक सदस्य शामिल है।
बीरेन सिंह ने आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा, जब आप घर लौटेंगे तो एक भी गोली नहीं चलेगी, न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उनसे 'साथ आने, एक साथ रहने और राज्य के विकास में योगदान करने' की अपील की। गृह विभाग की ओर से 'घर वापसी समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें उग्रवादियों ने अपने हथियार डाले।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour