• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 Terrorist arrested after encounter
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (18:39 IST)

हाल ही में आतंकी बने 3 युवक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हाल ही में आतंकी बने 3 युवक मुठभेड़ के बाद  गिरफ्तार - 3 Terrorist arrested after encounter
जम्मू। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए 3 युवकों को गुज्जरपट्‍टी गेनबुग के जंगलों से कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद जिंदा गिरफ्तार कर लिया। ये युवक हाल ही में लश्कर में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग हासिल करने के बाद ये युवक वापस घर लौट रहे थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। 
 
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कुपवाड़ा के कुछ युवक जो पिछले कई दिनों से लापता थे, वापस लौट आए हैं। उनके पास हथियार भी देखे गए हैं। हालांकि पुलिस व एजेंसियां पहले ही जानती थी कि ये युवक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जा मिले हैं।
 
 सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सेना की 28 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने लोलाब के शाहगुन इलाके के ऊपरी इलाके में स्थित जंगल की घेराबंदी करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी।
 
करीब दो घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के बाद इन तीनों युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में से दो की पहचान जाकिर अहमद भट, आबिद हुसैन वानी के तौर पर हुई है। ये सभी लालपुरा शाहगुन, कुपवाड़ा के ही रहने वाले हैं।
 
एसएसपी कुपवाड़ा राम अंबरदार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लश्कर में ट्रेनिंग हासिल करने के बाद घर लौट रहे ये युवक गुज्जरपट्‍टी गनबुग के जंगलों में छिपे हुए थे। हमें इस बात की सूचना मिली और सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के संयुक्त दल ने इन्हें जंगल में घेर लिया।
 
तीनों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया परंतु इन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों युवकों को जिंदा पकड़ लिया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।