शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 23 may live updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मई 2023 (15:12 IST)

सिडनी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, ब्रिस्बेन में खुलेगा भारतीय दूतावास

modi in sydney
PM Modi in Australia : तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
-ब्रिस्बेन में भारत का काउंसलेट खोला जाएगा।
-अब ऑस्ट्रेलिया आना-जाना और काम करना आसान होगा।
-ग्लोबल गवर्नेंस का विजन भी सबका साथ, सबका विकास
-ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र भी लोगों की मदद के लिए आगे आए।
-मानवता के हित में ऐसे ही कार्य के कारण फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है।
-जब भी कोई संकट आता है। भारत मदद के लिए तैयार मिलता है।
-जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई तो भारत ने ऑपरेशन दोस्त चलाया।
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप गहरी हो रही है।
-भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी।
-हम विश्व को एक परिवार के रूप में मानते हैं।
-उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमेली, वन फ्यूचर।
-जब भारत वैश्विक समुदाय के स्थस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है, वन अर्थ वन हील।
-भारत ने 100 देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजी।
-दूध उत्पादन के क्षेत्र में भारत नंबर 1।
-भारत फ्रूट और वेजिटेबल प्रोडक्शन में दूसरे नंबर पर।
-सबसे तेज कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम भारत में चला।
-भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट।
-भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था।
-भारत और ऑस्ट्रेलिया दिवाली की रौनक से जुड़े।
-सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह।
-ऑस्ट्रेलिया में भी भारत की आजादी का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
-न्यू साउथ वेल्स गर्वनमेंट का जताया आभार।
-उन्होंने कहा कि हम केवल सुख के ही नहीं, दुख के भी साथी।
-पिछले साल शेन वार्न का निधन हुआ तो कोटी कोटी भारतीयों ने भी शोक मनाया।
-आपका सपना है कि भारत एक विकसित राष्‍ट्र बने। यह मेरा भी सपना है।
-भारत के पास संसाधनों की कमी नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी टैलेंट कंपनी भारत में।
-पहले कहा जाता था कि भारत ऑस्ट्रेलिया संबंध थ्री सी निर्धारित करते थे।
-फिर कहा गया कि दोनों देशों के संबंध थ्री डी पर निर्भर है। 
-इसके बाद संबंधों का आधार थ्री ई बताया गया। दोनों देशों के संबंधों का सबसे बड़ा आधार है म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट।
-इसकी असली ताकत है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय।
-हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है लेकिन हिंद महासागर हमें जोड़ता है। अब योगा भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो ना जानें कब से हम जुड़े हुए हैं। 
-भारत के प्रति ऑस्ट्रेलिया के मन में प्रेम। समय निकालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम का धन्यवाद।
-मैं जब 2014 आया था तो वादा किया था कि आपको 28 साल तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
-पीएम मोदी ने नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से शुरू किया संबोधन।

-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस कहा।
-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत सम्मान की बात।
-ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पुराना मित्र बताया।
-सिडनी के एरिना स्टेडियम में पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानंमत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद। 
-सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मोदी-मोदी के नारों की गूंज। 
-सिडनी में पीएम मोदी कुछ ही देर में भारतीयों को संबोधित करेंगे।
-सिडनी के कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में पीएम मोदी का भारतीयों को संबोधन
-मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है।
-ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे।
-प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।
-इससे पहले पीएम मोदी ने विज्ञान, कृत्रिम मेधा (एआई), सामाजिक कार्य और कला एवं संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
-मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव पर सोमवार को सिडनी पहुंचे। वह बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से वार्ता करेंगे।
-मोदी ने जिन हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ एवं रेस्तरां मालिक सारा टॉड शामिल थीं।
-बदले जा रहे हैं 2000 के नोट, सभी बैंकों में खुले काउंटर।
-आईडी की आवश्यकता नहीं, फार्म भी नहीं भरना होगा।
-रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर इन नोट का जमा या बदला जा सकता है।
-2000 के नोट पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज।
-दिल्ली के बाजार में 2000 के नोटों से खरीदारी बढ़ी जबकि यूपीआई से होने वाले भुगतान में गिरावट।
-ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
-मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।
-लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला क्वालिफायर।
ये भी पढ़ें
UPSC Results : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप