शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 day meeting of Shriram temple construction committee begins
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (13:51 IST)

Shri Ram Janmabhoomi : श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक शुरू

Shri Ram Janmabhoomi : श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक शुरू - 2 day meeting of Shriram temple construction committee begins
  • रामलला की मूर्ति स्थापना की तारीख की घोषणा कर सकता है ट्रस्ट 
  • अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुरू
  • भगवान राम की नई मूर्ति की नक्काशी पर होगी चर्चा
अयोध्या (उत्‍तर प्रदेश)। Shri Ram Janmabhoomi : अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक शुरू हुई। इस बैठक के दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के पदाधिकारी और लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर मूल गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित करने की तिथि तय करने के लिए मंथन सत्र में भाग ले रहे हैं।

बैठक में इसके अलावा भगवान राम की नई मूर्ति की नक्काशी पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट की प्राथमिकता राम मंदिर के मूल गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति स्थापित करने की तारीख तय करना है। काशी के ऋषियों ने मूर्ति स्थापना के लिए कुछ तिथियों का सुझाव दिया है।

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास ने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिन के अवसर पर वास्तविक तिथि की घोषणा की जा सकती है।

इस मौके पर अयोध्या में देश के वरिष्ठ साधु-संत और कई हिंदू नेता मौजूद रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह समय हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा और माना जा रहा है कि इस मौके पर आपसी राय के बाद ट्रस्ट रामलला की मूर्ति स्थापना की तारीख की घोषणा कर सकता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)