शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2.43 lakh CAPF personnel recruited in past five year
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (07:45 IST)

CAPF में 5 साल में 2.43 लाख युवाओं की भर्ती, 1 साल में करीब 1 लाख की नियुक्ति

CAPF में 5 साल में 2.43 लाख युवाओं की भर्ती, 1 साल में करीब 1 लाख की नियुक्ति - 2.43 lakh CAPF personnel recruited in past five year
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले 5 वर्ष में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 2.43 लाख से अधिक युवाओं की भर्ती की है।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय की संसदीय परामर्श समिति की दमन में हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गई।
 
बैठक में कहा गया कि रोजगार मेले के तहत पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 98676 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है और लगभग 54000 कर्मियों को पदोन्नत किया गया है। सीएपीएफ की भर्ती में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं और पिछले 3 वर्षों के दौरान 3560 एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों ने इसका लाभ उठाया है। 
 
बैठक के दौरान सीएपीएफ कर्मियों के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों पर भी चर्चा की गई, जिसमें भारत के वीर, आयुष्मान सीएपीएफ, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि में वृद्धि शामिल है। सीएपीएफ में अग्निवीर को शामिल करने के लिए भर्ती नियमों में प्रावधान और पात्रता मानदंड में छूट पर भी चर्चा की गई। 
 
समिति के सदस्यों को यह भी जानकारी दी गई कि पिछले 10 वर्ष में सीएपीएफ में 54 बटालियन की स्थापना की गई है। समिति ने जम्मू कश्मीर और सीएपीएफ के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Rajya Sabha Election: 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज मतदान, कहां किसका चलेगा दांव?