PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आज आएगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त, 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेंगे 16800 करोड़ रुपए
होली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 13वीं किस्त जारी करेंगे। किसान लंबे समय से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे।प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर करेंगे। इस तरह 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 16800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे।
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आज किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा आ जाएगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
इस एयरपोर्ट को कुल 450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस दौरे के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा डालेंगे। जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की वेबसाइट के तहत e-KYC कराई हुई है, सिर्फ उन्हीं किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा।
इस योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 16800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे। योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी।
Edited By : Chetan Gour