• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 12 april live updates
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (11:26 IST)

Live : उधमपुर में मोदी बोले, कश्मीर में विकास और विश्वास साथ साथ

modi in udhampur
12 april updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है।


11:25 AM, 12th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में कहा...
-ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है।
-कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को दशकों तक लटकाए रखा। जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे। लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था।
-मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है। इससे कठुआ और सांबा के हजारों किसानों को फायदा हुआ है।
-इस डैम से जो बिजली पैदा होगी, वो जम्मू कश्मीर के घरों को रोशन करेगी।

11:15 AM, 12th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में कहा...
-आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थरबाजी अब मुद्दे नहीं।
-जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है।
-तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है।
-मैं उधमपुर पिछले कई दशकों से आ रहा हूं। जम्मू-कश्मीर की धरती पर मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से चल रहा है। मुझे याद है 1992 में एकता यात्रा के दौरान यहां आपने भव्य स्वागत और सम्मान किया था। तब हमारा मिशन लाल चौक पर तिरंगा फहराने का था, तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था।

-देश में मजबूत सरकार बनाने का चुनाव। देश में एक ही गूंज 'फिर एक बार मोदी सरकार' -2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा। आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है।

11:04 AM, 12th Apr
सीबीआई ने बीआरएस नेता के. कविता को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया, 5 दिन की हिरासत मांगी। सीबीआई ने अदालत से कहा कि बीआरएस नेता के. कविता सवालों का जवाब देने से बच रही हैं, जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

09:49 AM, 12th Apr
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना। तीसरे चरण के तहत पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है।
भाजपा नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे NCP शरदचंद्र पवार में शामिल हो सकते हैं।

08:09 AM, 12th Apr
तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन। 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अधिसूचना जारी होगी। इस चरण में मतदान 7 मई को होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकेगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी। 

08:06 AM, 12th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। शाम को राजस्थान के दौसा में पीएम मोदी का रोड़ शो। मध्प्रदेश में राजनाथ की सभा। अमित शाह तमिलनाडु और यूपी में करेंगे चुनावी सभा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कर्नाटक में रैली। पूर्व राहुल गांधी की तमिलनाडु में रैली।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन बोले, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत अमेरिका मिलकर कर सकते हैं काम