100 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त, तंजानिया के 2 नागरिक गिरफ्तार
चेन्नई। चेन्नई में हवाई अड्डे से शुक्रवार को 100 करोड़ रुपए मूल्य की 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई और इस मामले में तंजानिया के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में बताया।
सीमा शुल्क आयुक्त राजन चौधरी ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से सूचना मिली थी कि अफ्रीका से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी की जाने वाली है। पूछताछ के बाद सीमा शुल्क विभाग ने 46 वर्षीय महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पैकेट में हेरोइन छिपाकर रखी गई थी। सीमा शुल्क विभाग द्वारा हालिया समय में सबसे बड़ी जब्ती में से यह एक है। पता चला है कि महिला बेंगलुरु में उपचार कराने के नाम पर अपने सहायक के साथ भारत की यात्रा पर आई थी। बेंगलुरु की सीधी उड़ान नहीं मिल पाने के कारण दोनों चेन्नई आए थे।(भाषा)