विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों का इस्तीफा, रेणुका सिंह और बाबा बालकनाथ कब देंगे
नई दिल्ली। पिछले दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया।
इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित 9 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 2 अन्य सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी लोकसभा से इस्तीफा देंगे। रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ और महंत बालकनाथ राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है।
यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों के चयन की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस्तीफा देने वाले अन्य सांसदों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राकेश सिंह शामिल हैं।