• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 lakh posts are vacant in various departments of the central government government told in parliament
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जुलाई 2022 (19:00 IST)

18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरियां, संसद में सरकार ने बताया कहा हैं सबसे ज्यादा खाली पद

18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरियां, संसद में सरकार ने बताया कहा हैं सबसे ज्यादा खाली पद - 10 lakh posts are vacant in various departments of the central government government told in parliament
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 18 महीने में 10 लाख सरकारी नौकरी देने निर्णय किया था। अब इसे लेकर सरकार ने संसद में पूरी जानकारी दी है।
 
बुधवार को सरकार ने संसद में बताया कि केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में फिलहाल 10 लाख पद खाली हैं। इसके लिए सभी मंत्रालयों, विभागों और केंद्रीय एजेंसियों को भर्ती करने का आदेश दे दिया गया है।
 
केंद्र सरकार ने संसद को दिए लिखित जवाब में कहा कि, 1 मार्च, 2021 तक 40.35 लाख स्वीकृत पदों के मुकाबले केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में केवल 30.55 लाख कर्मचारी थे, जो लगभग 9.8 लाख कर्मचारियों की कमी को दर्शाता है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून को घोषणा की थी कि अगले 18 महीनों में केंद्र सरकार में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब विपक्ष बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार का लगातार घेराव कर रहा है।
 
संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय में 2.94 लाख, रक्षा (नागरिक) विभाग में 2.64 लाख, गृह मंत्रालय में 1.4 लाख रिक्तियां, डाक विभाग में करीब 90,000 रिक्तियां हैं और राजस्व विभाग में लगभग 80,000 पद खाली हैं।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन संघर्ष को लेकर भारत ने किया आगाह, वैश्विक अर्थव्यवस्था में दिखेंगे गंभीर परिणाम