• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 january live updates
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (12:02 IST)

गुजरात में 1 लाख नौकरियां देंगे अडाणी, अंतरिक्ष से दिखेगा हरित ऊर्जा पार्क (Live Updates)

vibrant gujarat
10 January update : वाइब्रेंट गुजरात समिट, शिंदे समेत 16 विधायकों पर फैसले समेत इन बड़ी खबरों पर बुधवार को है सबकी नजर... 


12:00 PM, 10th Jan
आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बुधवार को कहा कि कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि कारखाने की क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि 2 महीने में साणंद में लिथियम-आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने जा रहे हैं। टाटा समूह ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है। हम धोलेरा में विशाल सेमीकंडक्टर फैब की घोषणा कर रहे हैं। 

11:53 AM, 10th Jan
गुजरात में 2 लाख करोड़ का निवेश करेंगे अडाणी
उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।
 
उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है।
 

10:30 AM, 10th Jan
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि मैं वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देशों और 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का विचार दुनिया के सामने रखा है। भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है।

09:54 AM, 10th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई।

09:11 AM, 10th Jan
इक्वाडोर के लाइव टीवी शो में घुस आए कई नकाबपोश बंदूकधारी
दक्षिण अमेरिका के पश्चिमोत्तर देश इक्वाडोर में मंगलवार को हुई एक अजीब घटना में कई नकाबपोश बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो के लाइव प्रोग्राम के दौरान घुस गए और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया। उसके बाद हमलावरों को कई बंधकों के साथ स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

08:17 AM, 10th Jan
महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों पर लटकी तलवार, अयोग्यता मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर आज शाम 4 बजे सुना सकते हैं फैसला। सर्वोच्च अदालत ने 10 जनवरी तक फैसला सुनाने का निर्देश दिया था।

08:17 AM, 10th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 10 से 12 जनवरी तक होने वाले इस सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन होंगे शामिल। पीएम मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा।
ये भी पढ़ें
गुजरात की आधी green energy पैदा करेगा रिलायंस : मुकेश अंबानी