Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 26 नवंबर 2013 (22:00 IST)
आईएनएस विक्रमादित्य भारत रवाना
FILE
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने के बाद 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य मंगलवार को रूस से कर्नाटक के करवार स्थित अपने गृह अड्डे की तरफ रवाना हुआ।
रूस से मिली खबरों के मुताबिक, 10 दिन पहले भारतीय नौसेना को सौंपे जाने के बाद आईएनएस विक्रमादित्य भारत के लिए रवाना हो चुका है।
आईएनएस विक्रमादित्य अपनी हवाई रक्षा प्रणालियों एवं अन्य हथियार प्रणालियों के बगैर ही समुद्र की लहरों में अपना सफर तय कर रहा है। इसकी सुरक्षा में तैनात भारतीय जंगी जहाजों के एक समूह द्वारा उसे एस्कॉर्ट किया जा रहा है।
बीते 16 नवंबर को रक्षामंत्री एके एंटनी द्वारा रूस में भारतीय नौसेना में शामिल किए गए 44500 टन वाले आईएनएस विक्रमादित्य के लिए विवादित 'बराक' मिसाइल को चुना गया है। (भाषा)