गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi redmi 4 , Xiaomi smartphones
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (17:18 IST)

श्याओमी ने लांच किए तीन धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स

श्याओमी ने लांच किए तीन धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स - Xiaomi redmi 4 , Xiaomi smartphones
श्याओमी ने चीन में अपने तीन नए फोन लांच किए हैं। इन स्मार्ट फोन्स को चीन में लांच किया गया है। रेडमी 4, रेडमी 4ए और रेडमी 4 प्रो एडिशन को लांच किया है। कंपनी के अनुसार रेडमी 4 की कीमत लगभग 104 डॉलर यानी लगभग 7 हजार रुपए है, वहीं रेडमी 4 ए 8950 रुपए की कीमत में उपलब्‍ध होगा।
इनके अलावा रेडमी 4 प्रो एडिशन की कीमत महज 5 हजार रुपए होगी। फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो रेडमी 4 और रेडमी प्राइम काफी कुछ एक जैसे नजर आते हैं जो मेटल यूनिबॉडी, 2.5डी वाले कर्व्‍ड ग्‍लास डिस्‍प्‍ले से बने हैं।
 
दोनों ही डिवाइजेज में हाईब्रिड डुअल सिम स्‍लॉट दिए गए हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर और माईयूआई 8 पर आधारित एंड्रॉइड 6 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। हालांकि अन्‍य फीचर्स के मामलों में दोनों काफी अलग हैं मसलन स्‍टोरेज, डिस्‍प्‍ले रिजॉल्‍यूशन और चिपसेट।
रेडमी 4 पांच इंच का स्‍मार्टफोन है जो 720×1280 पिक्‍सल रिजॉल्‍यूशन वाले डिस्‍प्‍ले के साथ आ रहा है। रेडमी 4 में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रेगन 430 चिपसेट लगा है और इसके साथ एड्रेनो 505 जीपीयू और 2जीबी रैम है।
 
13 एमपी प्रायमरी कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश पांच लैंस के साथ आ रहा है वहीं सेकंडरी कैमरा 5 मेगा पिक्‍सल का दिया गया है। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में यह 4जी एलटीई सपोर्ट करता है वहीं वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.1 के अलावा जीपीएस/ए-जीपीएस मौजूद है। फोन 4100 एमएएच की बैटरी के साथ आ रहा है।
 
वहीं दूसरी तरफ रेडमी 4 प्राइम फुल एचडी स्‍क्रीन और 1080×1920 पिक्‍सल वाले डिस्‍प्‍ले के साथ लांच हुआ है। 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रेगन 625 जीपीयू चिपसेट एड्रेनो 506 जीपीयू और 2जीबी रैम के साथ फोन को स्‍मूथ बनाता है।
 
इसमें भी प्रायमरी कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है जो पांच लैंस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आ रहा है वहीं सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। रेडमी 4 के मुकाबले में इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है वहीं वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.1 के अलावा जीपीएस/ ए-जीपीएस मौजूद है। फोन 4100 एमएएच की बैटरी के साथ आ रहा है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया