• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiaomi mi 10t mi 10t pro specifications leaked ahead of launch
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (16:39 IST)

Xiaomi का बड़ा धमाका, Mi 10T Series में लांच होने वाले हैं सस्ते स्मार्टफोन, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ होंगे धमाकेदार फीचर्स

Xiaomi का बड़ा धमाका, Mi 10T Series में लांच होने वाले हैं सस्ते स्मार्टफोन, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ होंगे धमाकेदार फीचर्स - xiaomi mi 10t mi 10t pro specifications leaked ahead of launch
Xiaomi अपनी Mi 10T Series के तहत तीन नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है। Xiaomi के ये दोनों स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होंगे। इन्हें Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite नाम से बाजार में लांच किया जाएगा। Mi 10T Pro में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल होगा।

30 सितंबर को एक ग्लोबल इवेंट में Mi 10T Series के स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया जाएगा। लांच होने से पहले ही Xiaomi Mi 10T और Xiaomi Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक्स के मुताबिक Xiaomi Mi 10T की कीमत 550 यूरो (करीब 47,700 रुपए), जबकि Mi 10T Pro का दाम 650 यूरो (लगभग 55,000 रुपये ) होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi 10T सीरीज को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।  Mi 10T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इनमें 64 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। 
Mi 10T में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67- फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा जा सकेगा। 
खबरों के मुताबिक Mi 10T Pro के ज्यादातर फीचर्स Mi 10T की तरह होंगे। Mi 10T Pro में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है।

हालांकि यह 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इसमें भी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67- फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा। Mi 10T Pro में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसमें मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। बाकी दोनों सेंसर 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Mi 10T की तरह Mi 10T Pro में भी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी।

Mi 10T Lite के स्पेसिफिकेसन अभी सामने नहीं आए हैं। Xiaomi के इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4,820mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि 30 सितंबर को होने वाले इवेंट में शाओमी Mi 10 Lite को लांच करेगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें
आपके PF से जुड़ी खुशखबर, श्रम मंत्रालय शुरू करने जा रहा है यह नई सुविधा