Vivo X60 के सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लांच, ये होंगे फीचर्स
Vivo जल्द ही X60 सीरीज के फोन लांच करने जा रहा है। खबरों के मुताबिक 25 मार्च को इन सीरीज के स्मार्टफोन लांच हो सकते हैं। कंपनी चीन में पहले ही तीन फोन लांच कर चुकी है। वीवो एक्स 60 प्रो +, वीवो एक्स 60 प्रो और वीवो एक्स 60।
फोन के फीचर्स की बात करें तो तीन फोन एंड्रॉइड 11 पर चलते हैं और 6.56 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ इस फोन के टॉप सेंटर में एक होल-पंच कटआउट भी दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है। Vivo X60 Pro + स्नैपड्रैगन 888 SoC से ऑपरेट है, जिसे एड्रेनो 660 GPU के साथ जोड़ा गया है।
फोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। Vivo X60 Pro और Vivo X60 मानक के रूप में 12 जीबी रैम के साथ Exynos 1080 SoC द्वारा संचालित हैं। दोनों फोन 256GB तक ऑनबोर्ड UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं। फोटो और वीडियो के लिए, Vivo X60 Pro+ में एक क्वॉड रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें f/1.57 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर के साथ आता है।
फोन में f/2.08 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर, और f / 3.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा सेंसर भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में, f / 2.45 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है जो सेंट्रल होल-पंच कटआउट में लगा है। ऑप्टिक्स के मामले में, Vivo X60 Pro में भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस फोन कैमरा सेटअप में f /1.48 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर दिया गया है।
इसके पेरिस्कोप शूटर का 5x तक ऑप्टिकल जूम और 60x तक सुपर जूम शॉट को क्लिक करने में भी सक्षम है। कैमरा सेटअप लेज़र ऑटोफोकस सेंसर से भी लैस है। सेल्फी लेने के लिए, Vivo X60 Pro में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, f /2.45 लेंस के साथ है।
कीमत की बात करें Vivo X60 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3498 युआन (करीब 39,333 रुपए) की कीमत में पेश किया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3798 युआन (करीब 42,700 रुपए) और टॉप एंड वेरिएंट को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 3998 युआन (करीब 44,900 रुपए) की कीमत में लांच किया है।