• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo Vivo Y30 5G price and features
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जुलाई 2022 (15:32 IST)

कम प्राइस में Vivo ला रहा 50MP कैमरा और शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन, जानिए Features

कम प्राइस में Vivo ला रहा 50MP कैमरा और शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन, जानिए Features  Vivo Vivo Y30 5G price and features - Vivo Vivo Y30 5G price and features
प्रथमेश व्यास

Vivo ने हाल ही में अपना बिल्कुल नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y30 5G मार्केट में उतारा है। Vivo के Low Budget Premium Smartphone रेंज में रिलीज हुआ ये स्मार्टफोन डिजाइन, कैमरा और बैटरी के मामले में बहुत बढ़िया है। इस फोन के इंटरफेस में Vivo ने कई नए फीचर्स भी ऐड किए हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं Vivo Y30 5G के बारे में सब, जो आप जानना चाहते हैं ...
 
Vivo Y30 5G के Features संक्षेप में:
 
प्रोसेसर - MediaTek Dimensity 700 SoC
डिस्प्ले - 6.51 इंच IPS LCD HD+ 60Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा - 50 MP + 2 MP बैक कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज - 6GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज 
बैटरी - 5000 mAh
प्राइस - 17,900 (संभावित)
 
Vivo Y30 5G Full Review and Specifications:
 
20 हजार से कम के प्राइस रेंज के हिसाब से ये फोन बढ़िया है। इस फोन के साथ 6GB RAM दी गई है, जिसे 2GB तक और बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज 128GB की है। इसे भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से ज्यादा किया जा सकता है।  
 
इसका प्रोसेसर बहुत शार्प है। अन्य जितने भी स्मार्टफोन में अब तक MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, उनका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बहुत शानदार रहा है। बात की जाए बैटरी की, तो इसे 6000 mAH तक का होना था, क्योकि इसका प्रोसेसर और इसकी IPS LED स्क्रीन ज्यादा बैटरी कंज्यूम करेगी। 
 
गेमिंग के लिए इस फोन में अलग से Ultra Gaming Mode दिया गया है, जो गेमर्स के बहुत काम आने वाला है। इस फोन की थिकनेस कम होने के साथ-साथ ये लाइटवेट भी है। इस फोन में दो कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 50MP और मैक्रो लेंस 2MP है। इन दोनों के अलावा अगर बैक साइड पर एक 2MP का ऑटो फोकस लेंस भी होता, तो कैमरा क्वालिटी और अच्छी हो जाती। फोन का फ्रंट कैमरा यूजर्स को ज्यादा उत्साहित नहीं करेगा। 
 
इसके इंटरफेस में Vivo ने कुछ आकर्षक Widgets भी ऐड किए हैं। इस फोन में Side-Mounted Fingerprint Scanner दिया गया है। Vivo Y30 5G दो कलर्स स्टारलाइट ब्लैक और रेन्बो फैंटसी में लॉन्च किया गया है। इसे हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। आने वाले कुछ हफ्तों में ये फोन इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
आजम खान के बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला : उच्चतम न्यायालय ने खारिज की याचिका